100.1 फ्रीक्वेन्सी पर उपलब्ध होगा जिले का प्रसारण
दमोह। जिले के आकाशवाणी केंद्र के लिए एफएम ट्राँसमीटर का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। इस दौरान दमोह सहित देश में प्रारंभ हुए सभी नए एफएम का प्रधानमंत्री द्वारा बर्चुअल उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। नगर के कार्यक्रम में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी रही। इस दौरान उनके द्वारा आकाशवाणी केन्द्र का जायजा लिया और अधिकारियों से रिले केन्द्र के बारे में जानकारी हासिल की इस दौरान उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन को भी सुना। कार्यक्रम मेंकेंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत की चर्चा अन्य मीडिया के अलावा आकाशवाणी ने हर घर तक पहुंचाई हैए इसलिए मैं इसे महत्वपूर्ण मानता हूं। आकाशवाणी के इस प्रभाव को प्रधानमंत्री जी की मन की बात में देखा है और अंतिम छोर पर जो सामान्य व्यक्ति है उसके लिये हम उस तक अपनी बात को सीधे पहुंचाने में सफल होते है और आकाशवाणी संचार का सबसे सरल और उत्तम साधन है। इस दौरान उनके द्वारा आकाशवाणी केंद्र में स्टूडियो सहित प्रसारण व्यवस्थाओं पर भी अपनी बात रखी।
20 किमी तक होगी पहुंच
आकाशवाणी केंद्र शुरु होने पर आयोजन में शामिल हुए आकाशवाणी जबलपुर के डायरेक्टर जनरल इंजीनियर प्रदीप कुमार पटले ने बताया कि दमोह का ट्रांसमीटर 100.1 फ्रीक्वेंसी पर सुनाई देगा और इसकी सामान्य रेंज 15 किमी है लेकिन ऊंचाई पर होने के कारण 20 किलोमीटर की दूरी तक सुनाई पड़ेगा। इसका प्रसारण प्रतिदिन प्रात: 06 बजे से रात्रि 11 बजे तक किया जाएगा और इस दौरान इसमें आकाशवाणी मध्य प्रदेश और विविध भारती मुंबई और दिल्ली के प्रोग्राम प्रसारित किए जाएगें। आयोजन के दौरान सागर के निदेशक अभियंता परशुराम आर्या, हटा विधायक पीएल तंतुवाय, जिपं अध्यक्ष श्रीमती रंजीता पटैल, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसपी राकेश कुमार सिंह, जिपं सीईओ अजय श्रीवास्तव, एसडीएम गगन बिसेन, शिवचरण पटैल, लखन पटैलए नरेंद्र बजाज, डॉ आलोक गोस्वामी, गोपाल पटेल, सतीष तिवारी, नरेंद्र दुबे, अनुपम जडिय़ा, मोंटी रैकवार, नर्मदा सिंह, डॉ आलोक सोनवलकर आदि की मौजूदगी रही।