नामांकन प्रक्रिया में दिखा दिलचस्प नजारा, शक्तिप्रदर्शन के बीच ताल ठोककर नाचे कांग्रेस उम्मीदवार, तो चर्चा में आने के लिए बैलगाड़ी पर पहुंची आप उम्मीवार

दमोह। नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन प्रमुख राजनीतिक दलों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया। इस दौरान अपने समर्थकों की भीड़ जुटाने और शक्तिप्रदर्शन से भी पीछे नहीं रहे। हालात यह थे कि प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई और जिले भर से लोग अपने उम्मीदवारों के साथ नामांकन शामिल होने के लिए आए थे। हालाकि पूर्व की स्थितियों से सबक लेकर पुलिस प्रशासन के इंतजाम भी पुख्ता थे और भारी वाहनों के प्रवेश को रोक लगाते हुए मार्ग में बदलाव भी किया गया था। लेकिन इस दौरान नगर के प्रमुख मार्गों घंटाघर, कीर्ति स्तंभ, अस्पताल चौक, बैंक चौराहा आदि क्षेत्रों में भीड़ के साथ वाहनों की कतारे भी देखी गई।

अस्पताल चौक पर आमने सामने आए समर्थक

भाजपा और कांग्रेस की पूर्व सूचना के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों पार्टियों के लिए रूट तय कर दिया था जो अस्पताल चौराहे से अलग अलग होना था। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस की समर्थकों की रैली एक साथ अंबेडकर चौक पर पहुंची जहां डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाना था। इस दौरान दोनो पार्टी के समर्थक एक दूसरे के सामने शक्तिप्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने लगे। स्थिति को देखते हुए पुलिस सजग हो गई और कोई भी अप्रिय स्थिति नहीं बनने दी और अपनी अपनी पार्टी का समर्थन कर रहे लोग भी अपने अपने मार्ग पर आगे बढ़ गए।

ताल ठोककर नाचे कांग्रेस उम्मीदवार

इसी दौरान अस्पताल चौक पर भीड़ की स्थिति देखकर कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों से आगे बढऩे के लिए कहा लेकिन इस दौरान भाजपा की ओर से शक्तिप्रदर्शन जारी रहा जिसके बाद कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन भी जोश में आ गए और अपने समर्थकों से ढोल नगाढ़ो को तेज करते हुए खुद ही वाहन की छत पर जाकर पहले ताल ठोकी और फिर नाचना शुरु कर दिया जिससे कांग्रेस समर्थकों में भी उत्साह आ गया। हालाकि कुछ देर चले इस प्रदर्शन के बाद सभी अपने अपने रास्ते पर आगे बढ़ गए।

बैलगाड़ी पर आई आप प्रत्याशी

चूकि मामला चुनावी है और चर्चाओं में बना रहना जरूरी है इसलिए प्रत्याशी भी अपने अपने स्तर पर चर्चाओं में आने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। सोमवार को आप की दमोह विधानसभ उम्मीदवार चाहत मणी पांडे अपने समर्थकों के साथ बैलगाड़ी पर नामांकन जमा करने पहुंची। इस दौरान उनसे बैलगाड़ी पर आने का कारण पूछा तो उनके द्वारा इसे पैट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत और खुद के ग्रामीण क्षेत्र से होना इसका कारण बताया। लेकिन इस दौरान उनकी बैलगाड़ी के आगे ही उनका पैट्रोल-डीजल से चलने बाला वाहन चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *