कांग्रेस में शुरु हुआ इस्तिफों का दौर, जिपं उपाध्यक्ष सहित आधा दर्जन ने छोड़ी पार्टी

पार्टी द्वारा प्राणप्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण अस्वीकार करने से बताया आहत

दमोह।अयोध्या में 22 जनवरी को हो रहे राम मंदिर के उद्घाटन और भगवान श्री राम प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा के आयोजन में कांग्रेस आलाकमान के शामिल ना होने का फैसला पार्टी से जुड़े लोगों को रास नहीं आ रहा है और इसके चलते लोग पार्टी से बगावत कर त्यागपत्र देने से भी पीछे नहीं है। वुधवार को पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री समेत जिला पंचायत उपाध्यक्ष व जनपद के आधा दर्जन पदाधिकारियों ने पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। इस दौरान उनके द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को 15 जनवरी को भेजे त्यागपत्र में यह उल्लेखित किया है कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार किए जाने से उनका मन आहत है और निमंत्रण ठुकराए जाने को उनके द्वारा सनातन धर्म का अपमान बताया। इसको लेकर जिन कांग्रेसजनों के त्यागपत्र सामने आए है उसमें जिपं उपाध्यक्ष डॉ मंजु कटारे, पूर्व प्रदेश महामंत्री धर्मेन्द्र कटारे,जनपद अध्यक्ष रामरानी कुशवाह, उपाध्यक्ष रजनी राज, समेत जनपद सदस्यों के नाम शामिल है।

कांग्रेस ने कहा हमारी भी आस्था राम में

त्यागपत्र के संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतनचंद जैन का कहना है कि मुझे अभी तक चार त्यागपत्र प्राप्त हुए है जिसमें तीन त्यागपत्र मेरे अधिकार क्षेत्र में होने के चलते स्वीकार कर लिया गया है और एक त्यागपत्र को अनुशंसा के साथ प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है। वहीं उनका कहना है कि भगवान राम हम सबके है और हमारी भी आस्था श्री राम में है और 22 जनवरी को हम भी अपने जिला कार्यालय में एक भव्य आयोजन इस अवसर को लेकर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *