दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार रात सामने आए असामाजिक तत्वों के हंगामे के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों को चिन्हित कर उनकी धड़पकड़ लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को पुलिस ने मामले से जुड़े ४ और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में रासिद पिता इकराम खान निवासी गढ़ी मुहल्ला, समीर पिता लतीफ खान निवासी बजारिया, मुहम्मद इस्तिसाल निवासी नूरी नगर व आरिफ पिता असलम खान निवासी गढ़ी मुहल्ला शामिल है। जिन्हें पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
वीडियो फुटेज से की जा रही पहचान
उल्लेखनीय है कि कोतवाली थाना परिसर में सामने आया यह घटनाक्रम वहां मौजूद सीसीटीवी व मौजूद लोगों के मोबाइल में कैद हो गया था। ऐसे में अबपुलिस वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर उपद्रप फैलाने बाले आसामजिक तत्वों की पहचान कर रही है और उसके आधार पर उनकी तलाश कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी आनंद सिंह के अनुसार अब तक करीब ४० लोगों की पहचान हो चुकी है जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं उनका कहना यह भी है कि मामले में यह तय किया जा रहा है कि उपद्रव फैलाने बाले लोगों पर ही कार्यवाही की जाए।