ट्रक ने मारी कार को टक्कर, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
![](https://rashtravaibhav.com/wp-content/uploads/2024/02/VideoCapture_20240215-123207.jpg)
दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगल-बुध की दरमियानी रात सामने आए एक हादसे में पीटीएस सागर के टीआई घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें डायल १०० की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और उनसे मामले व उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली।प्राप्त जानकारी अनुसार बसंत पंचमी के चलते बांदकपुर में ड्यूटी के लिए लगाए गए बल में पीटीएस सागर टीआई रविन्द्र व्यास भी अपनी निजी कार से अकेले जा रहे थे। इसी दौरान कटनी सागर बायपास पर सन्मति पैलेस के समीप सामने से आ रहे एक ट्रक का टायर फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर उनकी कार से जा टकराया। घटना में टीआई के सिर, छाती सहित हाथ पैरों में चोटे आई और राहगीरों द्वारा डायल १०० को सूचना दिए जाने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी व कोतवली थाना प्रभारी आनंद सिंह ठाकुर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
![](https://rashtravaibhav.com/wp-content/uploads/2024/02/VideoCapture_20240215-123216.jpg)