जिला अस्पताल के वायरल वीडियो से सामने आया मामला, पुलिस जुटी जांच में
दमोह। जिला अस्पताल एक बार फिर चर्चाओं में आया है और इस बार मामला अस्पताल परिसर में एक युवक के साथ बुरी तरह मारपीट किए जाने का है। 2 दिन पूर्व का बताया जा रहा है यह मामला, उससे जुड़े एक वीडियो वायरल हो जाने के बाद सामने आया जिसमें कुछ लोगों द्वारा युवक के साथ बुरी तरह मारपीट किया जाना साफ दिखाई दे रहा है। ऐसे में अब वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हुआ जिसमें कुछ लोग जिला अस्पताल परिसर के कॉरिडोर में एक युवक को घेर कर खड़े हुए पूछताछ करते दिख रहे हैं और उसके बाद सभी लोग युवक को आगे ले जाकर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट शुरू कर देते हैं और मारपीट के बाद भी घायल युवक को वीडियो में दिखाई दे रहा है।
रुपए चोरी करने के थे आरोप
मामले में सामने आ रही जानकारी मैं यह बताया जा रहा है कि उक्त युवक पर अस्पताल में भर्ती एक वृद्ध महिला के 5 सौ रुपए चोरी किए गए थे। आरोपों के बाद लोगों ने और वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड्स ने उसे रोक लिया और उससे पूछताछ की जाने लगी। जहां इस मामले में नियमानुसार चोरी के आरोपी के संबंध में पुलिस को सूचना दी जाकर और आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा ही की जानी थी लेकिन इसके बाद भी उपस्थित लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दिए जाने के स्थान पर युवक के साथ ही मारपीट शुरू कर दी।
अस्पताल परिसर में बंद है मीडिया प्रवेश
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों की निजता का हवाला देते हुए अस्पताल परिसर के अंदर किसी इलाजरत व्यक्ति या उसके परिजनों की मीडिया कवरेज, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी करने पर रोक लगा दी थी। जिसके चलते अस्पताल परिसर के अंदर होने वाले किसी घटनाक्रम की जानकारी आम जनता तक नहीं पहुंच पा रही है और यह मामला भी इसी तरह दबा दिया गया था। लेकिन किसी व्यक्ति द्वारा घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिए जाने के बाद अब मामला पुलिस के संज्ञान में आ गया है और जांच शुरू कर दी गई है।